नई दिल्ली: बिहार में बाढ के हालात से अवगत कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से फरक्का बराज के मूल्यांकन का आग्रह किया।
पीएम ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार दोपहर पीएम मोदी से मिले। इस मुलाकात में उन्होंने पीएम मोदी से बिहार में आई बाढ़ से तबाही के कारणों के बारे में जानकारी दी। पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने बताया कि पीएम ने इस आपदा से निपटने में बिहार को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है।
ये भी पढ़ें ...अखिलेश बोले- विपक्ष से मिले हैं कुछ अधिकारी, ‘टारगेट’ पर मुख्य सचिव
...तो ये है बाढ़ की वजह
नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बाढ़ की यह स्थिति अधिक बारिश के कारण नहीं है। दरअसल, झारखंड और नेपाल की नदियों का पानी गंगा में गिरता है। गंगा सिल्ट के कारण छिछली होती जा रही है। इस कारण इसकी जल-ग्रहण क्षमता कम हो गई है। यही परेशानी बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें ...एक्ट्रेस रम्या पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग, दिया था पाक को लेकर बयान
फरक्का बराज ने बढ़ाई समस्या
बिहार के सीएम ने बताया कि पहले जब फरक्का बराज नहीं था, तो सिल्ट का अच्छा-खासा हिस्सा बंगाल की खाड़ी में गिर जाता था। लेकिन, बराज के निर्माण के बाद ऐसा नहीं हो रहा। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से फरक्का बराज के मूल्यांकण के लिए एक्सपर्ट टीम भेजने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा, गंगा में सिल्ट डिपॉजिट की समस्या के निदान के लिए कोई पॉलिसी बनानी होगी।
पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी
— PMO India (@PMOIndia) August 23, 2016
गौरतलब है कि सोमवार को पीएम मोदी ने बिहार में बाढ़ के हालात पर सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया था।