Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी बोले-आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-01-27 09:19 IST

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (सोशल मीडिया)

Bihar News: बिहार में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है, इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस बार तख्तापलट आसान नहीं होने वाला है। वहीं, कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाकर सोमवार को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 

तेजस्वी यादव ने RJD विधायकों के सामने दिया बयान

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की ओर से ये बड़ा बयान राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक में दिया गया है। तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वह बिहार में आसानी से तख्तापलट नहीं होने देगें और इतनी आसानी से ताजपोशी भी दोबारा नहीं होने देंगे।  इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कहा है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। उन्हे क्या करना है आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है। 

RJD ने बुलायी बैठक 

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने आज यानी शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलायी है। आरजेडी विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी के आवास 5 देशरत्न मार्ग में होगी।  बताया जा रहा है कि यहां तेजस्वी यादव सभी विधायकों के साथ रणनीति बनाएंगे। बिहार की बदलती सियासत के बीच तेजस्वी की महत्त्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है। खबर यह भी है कि आज दिन में 1 बजे आरजेडी विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर आरजेडी पहुंच रही है। वहीं, जेडीयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News