Bihar News: सुबह की सैर करने निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
Bihar News: सुबह सैर के लिए निकले तीन लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Bihar News: यूपी से सटे बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। बुधवार सुबह सैर के लिए निकले तीन लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप एनएच-27 की है।
मृतकों की पहचान 65 वर्षीय दीनानाथ ठाकुर और 45 वर्षीय सावित्री देवी के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी महिला की शिनाख्त शीला देवी के रूप में हुई है। तीनों पथरा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायल महिला गोरखपुर रेफर
बुधवार सुबह हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी। इसके बाद एनएचएआई की एंबुलेंस से तीनों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद से पीड़ित का परिवार सदमे में है।
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों लोग रोजाना की तरह आज सुबह भी मार्निंग वॉक पर निकले थे। तभी अचानक तेज रफ्तार गुजरा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे चल रहे तीनों लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक की तलाश की जा रही है। एनएच टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।