MCD चुनाव: जीत पर बोले अमित शाह- दिल्ली की जनता ने आगे बढ़ाया BJP का विजयरथ
कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में मिली जीत के बाद कहा कि दिल्ली के इन नतीजों ने बीजेपी के विजयरथ को और आगे बढ़ाया है। इसके लिए दिल्ली की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं। देश ने हर तरह से पीएम मोदी को स्वीकारा है। दिल्ली की जीत इस बात का सबूत है। बता दें कि अमित शाह वेस्ट बंगाल के दौरे पर हैं।
यह भी पढ़ें...MCD RESULT LIVE: फिर ‘कमल’ खिलने से BJP मस्त, केजरीवाल की AAP पस्त
अमित शाह के मुताबिक, इन नतीजों ने यह बता दिया कि अब नकारात्मक और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी। देश में तीन साल से मोदी सरकार चल रही है। दिल्ली की जनता ने मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगाई है। 2015 में केजरीवाल जी इसी ईवीएम से जीत कर आये थे लेकिन आज वो इसी ईवीएम पर सवाल उठा रहें है, क्यों ?
अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें प्राप्त करके बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी बनने का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहें हैं। बंगाल में हर पांचवा व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे कार्य कर रहा है। तृणमूल के शासन में बंगाल विकास के पायदान में सबसे नीचे जा रहा है।