BJP attack AAP: भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशानाः आप को बताया कट्टर बेईमान पार्टी, पूछे ये पांच सवाल

BJP attack AAP: सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है।;

Update:2023-04-15 22:26 IST
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया- सीएम अरविंद केजरीवाल: Photo- Social Media

BJP attack AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। वहीं भाजपा ने इसको लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन यानी सूत्रधार बताते हुए उनकी पार्टी और नेताओं को कट्टर बेइमान कहा और पांच सवाल पूछे हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर बेईमान पार्टी है। उन्होंने कहा, जुड़ रही कड़ी-कड़ी केजरीवाल के पास आ रही हथकड़ी। गौरव भाटिया यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के आप किंगपिन हैं और आपके नेता जिन्हें आपने कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट दिया और अब उन्हें बेल नहीं मिल रही वह कट्टर बेईमान हैं।

भाजपा के किए पांच सवाल-

1-शराब नीति जिसकी अहम बैठक 5 फरवरी 2021 को हुई उस बैठक की अध्यक्षता आप (अरविंद केजरीवाल) कर रहे थे तो आप पर गाज क्यों न गिरे।
2-शराब घोटाले का मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से आपने फेसटाइम पर बात किया विजय नैयर के जरिए, ये फेस टाइम कॉल आपने किया आपकी बात समीर महेंद्रू से हुई कि नहीं।
3-शराब ठेकेदारों से आपका रिश्ता क्या है?
4-आपकी शराब नीति अगर इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया?
5-अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार। अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान हैं।

शराब घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा और 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब सीबीआई रविवार को केजरीवाल से पूछताछ करेगी। इसको लेकर शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें भाजपा पर जमकर निशाना साधा

...तो क्या कोर्ट के खिलाफ भी कोर्ट जाओग, कानून मंत्री ने केजरीवाल पर बोला हमला-

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर कोर्ट भी आपके खिलाफ गई तो क्या कोर्ट के खिलाफ कोर्ट जाओगे क्या। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। ‘‘ उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, ‘‘यह उल्लेख करना भूल गए कि यदि माननीय अदालत आपको दोषी ठहराती है तो आप उसके खिलाफ भी मामला दायर करेंगे। कानून को अपना काम करने दें और हमें कानून में विश्वास करना चाहिए।"

Tags:    

Similar News