BJP विधायक बोले- मरे वही किसान हैं जो काम कम और सब्सिडी चाटने का कारोबार ज्यादा करते हैं

मध्य प्रदेश के बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बीजेपी एमएलए ने कहा कि असली किसान मरता नहीं, लड़ता है।

Update:2017-02-18 09:30 IST
BJP विधायक बोले- मरता वही किसान है जो काम कम और सब्सिडी चाटने का कारोबार ज्यादा करता है

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बीजेपी एमएलए ने कहा कि असली किसान मरता नहीं, लड़ता है। किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने पर निशाना साधते हुए बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मरते वो किसान हैं, जो काम कम और सब्सिडी चाटने का कारोबार ज्यादा करते हैं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कुछ लोग जिन्होंने नंबर दो के पैसे बनाए, कर्ज उठाया और दारू पी, उन्होंने ही किसानों को बदनाम किया है। बता दें कि रामेश्वर शर्मा भोपाल की हुजूर सीट से बीजेपी एमएलए हैं।

यह भी पढ़ें ... मनोज तिवारी ने पूछा- बेबी को बेस पसंद है, UP को अखिलेश पसंद है में ‘बेबी’ कहीं गैंगरेप वाली तो नहीं

गौरतलब है कि यह वही बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा हैं जिन्होंने पिछले साल विपक्षी नेताओं द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो (सबूत) मांगे जाने पर कहा था कि सबूत मांगने वाले अपने माता-पिता की सुहागरात का वीडियो देखकर ही मानेंगे कि यही उनके माता-पिता हैं।

अगली स्लाइड में पढ़िए और क्या बोले बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा ...

और क्या बोले बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा ?

-रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कुछ किसान लालच में आकर बोलते हैं कि मैंने 1 एकड़ खेत में 50 कुंतल गेहूं उगाया।

-उन्होंने कहा कि तू क्या भगवान भी 1 एकड़ में 50 कुंतल गेहूं नहीं उगा सकता है।

-उन्होंने कहा कि कुछ मोटे व्यापारियों ने और बैठे हुए अधिकारियों ने मिलकर एग्रिकल्चर को भी बदनाम किया है।

यह भी पढ़ें ... आजम बोले- काम कम है इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा हो जाते हैं, रोजगार मिले तो बदलाव आएगा

किसानों का अपमान

-बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा के इस विवादित बयान के बाद विरोधी पार्टियों ने इसे किसानों का अपमान बताया है।

- कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार किसान विरोधी हैं।

-उन्होंने कहा कि रामेश्वर शर्मा अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें।

-मरते किसानों के लिए इस तरह के विवादित बयान देना बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है।

Tags:    

Similar News