बाल-बाल बचे मनोज तिवारी, जनसभा में हुआ पत्थरों और लकड़ी से हमला
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पत्थरों और लकड़ी से हमला कर दिया।
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पत्थरों और लकड़ी से हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब वह बवाना विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार रात बवाना में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हमले में मनोज को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वारदात के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हमले के बाद भी मनोज तिवारी ने भाषण जारी रखते हुए कहा कि वह ऐसे हमले से घबराने वाले नहीं हैं। उधर, बीजेपी की स्थानीय कार्यकर्ता बबिता राठौर ने नरेला थाने में लिखित शिकायत दे दी है।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां हार के डर से अब ¨हसा का सहारा ले रही हैं, लेकिन बीजेपी इससे डरने वाली नहीं है। हम विकास के लिए अपना काम करते रहेंगे। चाहे दूसरे लोग जो तिकड़म अपना लें। जनता आने वाले समय में इन्हें जवाब देगी। इस तरह के हमले विपक्षियों में लगातार बढ़ रही हताशा को दिखाते हैं।