#BLUE WHALE: गेम नहीं ये है एक ट्रैप, छत्तीसगढ़ में 36 बच्चों ने काटी कलाई
ब्लू व्हेल गेम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस चैलेंज में फंसकर छत्तीसगढ़ में 36 बच्चों ने अपनी कलाई काटने की कोशिश की। गुरुवार को पुलिस ने बालोद के स्कूल में 6 स्टूडेंट्स को ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए पकड़ा। वहीं दंतेवाड़ा के स्कूल प्रिंसिपल ने
छत्तीसगढ़: ब्लू व्हेल गेम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस चैलेंज में फंसकर छत्तीसगढ़ में 36 बच्चों ने अपनी कलाई काटने की कोशिश की। गुरुवार को पुलिस ने बालोद के स्कूल में 6 स्टूडेंट्स को ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए पकड़ा। वहीं दंतेवाड़ा के स्कूल प्रिंसिपल ने आला अफसरों को लिखे एक लेटर में बताया कि यहां 30 स्टूडेंट्स के कलाई पर कट के निशान मिले हैं। इन सभी के खतरनाक ऑनलाइन गेम खेलने का शक है।
शर्मनाक! थाने में पंचायत कर रेप पीड़िता की लगाई कीमत, मामला रफा दफा करने का बनाया दबाव
बैन होने के बावजूद खेला जा रहा
- रूस में बने ब्लू व्हेल गेम को बैन कर दिया गया है लेकिन अब भी इसके कुछ लिंक लोगों के पास मौजूद हैं।
- पिछले दो महीने में इस जानलेवा गेम के चक्कर में फंसकर इंडिया में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में गेम 130 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है।
असम में भी कई निकले सुसाइड करने
- असम के सिलचर में सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए बिल्डिंग की छत से छलांग लगा ली। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
- ऐसे ही और भी कई स्टूडेंट्स हैं जो ब्लू व्हेल के जाल में फंसे हैं।
जशपुर में इतने लोग कर चुके हैं गेम सर्च
- पिछले 7 दिन में छत्तीसगढ़ के जशपुर में 25 हजार से ज्यादा लोगों ने ब्लू व्हेल गेम सर्च किया है।
- आईटी एक्सपर्ट के मुताबिक, जशपुर के बाद दुर्ग-भिलाई प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। वहां 15 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा गेम को सर्च कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर जगदलपुर है, जहां 12 हजार लोगों ने इस गेम को इंटरनेट पर खोजा है।