बॉम्बे HC चीफ जस्टिस को फोन पर मिली धमकी, खाली कराया कोर्टरूम

बॉम्बे हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस मंजुला चुल्लर को बुधवार को फोन कॉल पर धमकी मिली है। इस खबर के बाद हडकंप मच गया। 

Update:2017-09-13 12:57 IST
बॉम्बे HC चीफ जस्टिस को फोन पर मिली धमकी, खाली कराया कोर्टरूम

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस मंजुला चुल्लर को बुधवार को फोन कॉल पर धमकी मिली है। इस खबर के बाद हडकंप मच गया।

फोन कॉल पर हाईकोर्ट के कमरा नंबर 51 में बम होने की धमकी दी गई है। इस कमरे में चीफ जस्टिस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और रजिस्ट्रार बैठते हैं।

फोन पर धमकी मिलने के बाद एटीएस कंट्रोल रूम को सूचित गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा। एटीएस ने मौके पर पहुंचकर पूरा रूम खाली कराया।

यह भी पढ़ें ... #RyanSchool : डॉक्टर का खुलासा- प्रद्युम्न से नहीं हुआ था दुष्कर्म

जिसके बाद पूरे रूम की तलाशी ली गई। मगर, बम निरोधक दस्ते को वहां कुछ नहीं मिला। बता दें, कि गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या केस पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।

रयान स्कूल के मालिकों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिस पर आज दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई होनी है।

Similar News