मुंबईः प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्म निर्माता और रंगमंच की हस्ती, पद्मश्री 'एलीक पदमसी शनिवार को मुंबई में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 2000 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था।
इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं कि विज्ञापन के लिए आपके फोन नम्बर को यूज करता है फेसबुक
पदमसी अंग्रेजी फिल्म गांधी में मुहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे। एक प्रसिद्ध अभिनेता होने के अलावा, पद्मसी कई विज्ञापन अभियानों के लिए जाने जाते थे, जिसमें लिरिल गर्ल और एमआरएफ मसल मैन, हमारा बजाज शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान में ‘अश्लील’ विज्ञापन को लेकर फरमान जारी,इसे लेकर सिनेमाघरों पर लटकी तलवार
पद्मसी 14 साल तक देश की शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों में से एक - लिंटास इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे। उन्हें भारतीय विज्ञापन जगत के 'ब्रांड पिता' के रूप में जाना जाता है, उन्होंने 100 से अधिक ब्रांड बनाए।