#Budget2019: गायों के लिए बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी सरकार

सरकार ने बजट में गायों को लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी। पीयूष गोयल ने कहा कि गो माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी।

Update:2019-02-01 11:58 IST

नई दिल्ली: चुनावी साल में आम बजट से सरकार की सभी वर्गों को सौगात देकर खुश करने की कोशिश है। किसानों के लिए इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों को निराश नहीं किया और उनके लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कीं।

यह भी पढ़ें.....संसद में पीयूष गोयल का बजट भाषण, लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैं

सरकार ने बजट में गायों को लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी। पीयूष गोयल ने कहा कि गो माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना करेगी। राष्ट्रीय गोकुल आयोग बनाया जाएगा और कामधेनु योजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें.....इस बजट में दिखेगा ‘सबका साथ, सबका विकास’ : नरेंद्र सिंह तोमर

साथ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया जाएगा। बजट में पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए क़र्ज़ में 2 फीसदी की छूट का भी ऐलान किया गया है।

Tags:    

Similar News