BUDGET: राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- रोज 17 रुपये देना किसानों का अपमान

मोदी सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। इस बजट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ तो अमीरों के हजारों करोड़ के कर्जों को माफ कर रही है, दूसरी तरफ किसानों को प्रति दिन महज 17 रुपये दे रही है, जो उनका अपमान है।

Update:2019-02-01 18:32 IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। इस बजट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ तो अमीरों के हजारों करोड़ के कर्जों को माफ कर रही है, दूसरी तरफ किसानों को प्रति दिन महज 17 रुपये दे रही है, जो उनका अपमान है।

यह भी पढ़ें.....सुल्तानपुर: जानें क्यों केशव मौर्य ने कहा- हम भी कहते हैं ‘चौकीदार चोर है’, लेकिन…

विपक्ष की साझा बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन किसानों को हर दिन सिर्फ 17 रुपये देते हैं! अगर यह अपमान नहीं तो और क्या है? चुनाव किसानों के मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और संस्थाओं पर हमले के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।'

यह भी पढ़ें.....गरीबों व किसानों को ताकत देगा बजट: मोदी

राहुल ने कहा कि विपक्ष की बैठक में ईवीएम पर दस्तावेज तैयार किया गया है, जिसे सोमवार को चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। सरकार को रोजगार के मोर्चे पर फेल बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी 45 साल के उच्च स्तर पर है।

राफेल डील के बहाने उन्होंने पीएम मोदी पर एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्होंने अनिल अंबानी को डायरेक्ट 30,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया लेकिन किसानों को हर रोज 17 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें.....अब बीहड़ में लहलहा रही सरसों की फसल, जानिए दो भाईयों ने कैसे किया कमाल

बता दें कि अंतरिम बजट में सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के लिए सीधे उनके खाते में 6,000 रुपये सालाना जमा करने का ऐलान किया है यानी हर महीने 500 रुपये। किसानों को इसका लाभ दिसंबर 2018 से मिलेगा।

Tags:    

Similar News