बेअदबी का मामला : आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप का तबादला

अधिकारियों ने बताया कि सिंह को पक्ष रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और चुनाव आयोग ने 2015 के बेअदबी एवं पुलिस गोलीबारी मामलों में एसआईटी जांच से जुड़ी टिप्पणी करने को लेकर उन्हें आगाह किया है।

Update: 2019-04-09 05:58 GMT

चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाब सरकार को आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह से पुलिस, अपराध के महानिरीक्षक (आईजी) का प्रभार और संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) का अतिरिक्त प्रभार वापस लेने का निर्देश दिया है।

ये भी देखें:चुनावी जुमला या फिर हकीकत में होगी करुणानिधी की मौत की जांच

अधिकारियों ने बताया कि सिंह को पक्ष रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और चुनाव आयोग ने 2015 के बेअदबी एवं पुलिस गोलीबारी मामलों में एसआईटी जांच से जुड़ी टिप्पणी करने को लेकर उन्हें आगाह किया है।

ये भी देखें:अमेरिकी खुफिया सेवा के प्रमुख अपने पद से देंगे इस्तीफा: व्हाइट हाउस

चुनाव आयोग का यह निर्देश सिंह के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से दर्ज शिकायत पर आया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) का महानिरीक्षक नियुक्त किया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News