CAT 2017: एग्जाम आज, स्टूडेंट्स गलती से भी न ले जाएं ये चीजें

राजधानी लखनऊ समेत देश के 140 शहरों में प्रतिष्ठित 19 भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) और 150 प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में 26 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2017) आयोजित किया जाएगा।

Update: 2017-11-26 03:15 GMT
CAT 2017: एग्जाम 26 नवंबर को, स्टूडेंट्स गलती से भी न ले जाएं ये चीजें

लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत देश के 140 शहरों में प्रतिष्ठित 19 भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) और 150 प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में रविवार (26 नवंबर) को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2017) आयोजित किया जा रहा है। यह प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। इस बार लखनऊ स्थित आईआईएम संस्‍थान को कैट परीक्षा कराने की जिम्‍मेदारी मिली है। इस परीक्षा में देशभर से करीब 2.31 लाख कैंडीडेट्स हिस्सा लेंगे।

देशभर के 140 शहरों में 381 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी में 43 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। वहीं, लखनऊ में 7 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।

परीक्षा समन्वयक प्रोफेसर नीरज दिवेदी ने बताया कि कैट 2017 के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले सालों की तरह ही पेपर के तीन सेक्‍शन होंगे। जिसमें वर्बल व रीडिंग कांप्रिहेंसन, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड शामिल होगा।

यह भी पढ़ें ... CAT 2017: इस बार IIM लखनऊ आयोजित करेगा एग्‍जाम, ये हैं डिटेल्‍स

परीक्षा में क्वेश्चन की संख्या 100 ही रहेगी। 34 क्वेश्चन इंग्लिश (वर्बल व रीडिंग कांप्रिहेंसन), 32 क्वेश्चन डीआईएलआर (डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग) और 34 क्वेश्चन क्यू ए (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) के होंगे।

यह परीक्षा 180 मिनटों की होगी। ऑन स्‍क्रीन कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल करने दिया जाएगा। हर सेक्‍शन हो हल करने के लिए कैंडीडेट को 60 मिनट दिए जाएंगे। पहला सेशन 9:30-12:30 तक चलेगा, दूसरा 2:30 से शाम 5:30 तक चलेगा। कैंडीडेट्स को 7:30 बजे सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

ना करें ये काम

परीक्षा के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। इस साल स्टूडेंट्स ऐसी कोई जूलरी या चीज नहीं पहन सकते हैं, जिनमें मेटल हो। आईआईएम लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल के अंदर जूता पहनने की भी अनुमति नहीं है। उनको जूते बाहर ही उतारने होंगे। पिछले साल स्टूडेंट्स को खुले फुटवियर जैसे चप्पल और सैंडल पहनने की सलाह दी गई थी। अन्य परीक्षाओं की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे इयरफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल हॉल के अंदर ले जाना निषिद्ध रहेगा। चेकिंग के बाद ही उन्हें सेंटर्स के अंदर जाने का मौका दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के अलावा ओरिजनल आईडी प्रूव साथ ले जाना होगा। स्टूडेंट्स को शाल, मफलर या फिर मोबाइल साथ ले जाने की मनाही है।

Tags:    

Similar News