राेज वैली चिटफंड मामला: TMC सांसद तपस पाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Update:2016-12-30 17:05 IST

नई दिल्ली: राेज वैली चिटफंड मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद और बंगाली अभिनेता तपस पाल को गिरफ्तार किया है। तापस पाल को उत्‍तरी 24 परगना स्थित सीबीआई कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। पाल को जांच एजंसी ने चिटफंड मामले में समन जारी किया था।

बता दें कि सीबीआई ने तापस पाल के साथ टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी को भी तलब किया था। सुदीप को अब तक तीन बार तलब किया जा चुका है। मगर उन्‍होंने संसद सत्र में व्‍यस्‍त होने का हवाला देकर आने से इनकार कर दिया था। सुदीप बनर्जी और तपस पाल पर रोजवैली ग्रुप से आर्थिक लाभ हासिल करने के आरोप हैं।

Tags:    

Similar News