केजरीवाल के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ CBI ने फाइल की चार्जशीट

सीबीआई ने 24 अगस्त, 2017 को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ असंगत स्रोतों से संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिकायत दर्ज की थी। मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलना जरूरी था। 29 नवंबर को गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है।

Update:2018-12-03 19:26 IST

नई दिल्ली : जल्द ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं। क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीबीआई को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ दर्ज मामले में मुकदमा चलाए जाने के लिए मंजूरी मिलने के बाद पटियाला हाऊस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई है।

ये भी देखें : केजरीवाल के मंत्री पर चलेगा आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा

आपको बता दें, सीबीआई ने 24 अगस्त, 2017 को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ असंगत स्रोतों से संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिकायत दर्ज की थी। मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलना जरूरी था। 29 नवंबर को गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है।

ये भी देखें : एसबीआई के ग्राहक ध्यान दें, जल्द होने जा रहा है बड़ा बदलाव

कौन-कौन है शामिल

जांच एजेंसी ने सत्येन्द्र की पत्नी पूनम, अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील जैन और आयुष जैन का नाम दर्ज किया है।

केजरीवाल को एक और केस में राहत

पटियाला हाउस कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके 6 साथियों को 2012 के एक केस से बरी कर दिया है। आपको बता दें, 2012 में कथित कोयला घोटाला मामले में केजरीवाल और उनके 6 साथियों ने पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के घर के बाहर और दो अन्य जगह प्रदर्शन का प्रयास किया था।

Tags:    

Similar News