Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में लालू से CBI की पूछताछ खत्म, करीब 5 घंटे चला सवाल-जवाब
Land for Job Scam- रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता लालू यादव से सीबीआई की टीम ने करीब 5 घंटे तक सवाल-जवाब किये।
Land for Job Scam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मंगलवार (07 मार्च) को करीब 5 घंटे पूछताछ की। लंच से पहले दो घंटे से अधिक समय और इसके बाद करीब 3 घंटे तक टीम ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो से सवाल पूछे। लालू यादव से CBI की टीम ने आज दो बार पूछताछ की। अब आज की पूछताछ ख़त्म हो गई है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जमीन के बदले नौकरी घोटाला ( Land for Job Scam) केस में सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। एक दिन पहले यानी सोमवार को सीबीआई टीम ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम ने आज पूर्व रेल मंत्री से सवाल-जवाब किए। इस दौरान लगातार लालू की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती घर पर मौजूद रहीं।
रेल मंत्री रहते रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने मामले में पूर्व मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव से CBI की आज की पूछताछ खत्म हो गयी है। सीबीआई की टीम ने लंच से पहले लालू यादव से करीब 2 घंटे तक सवाल-जवाब किये। सीबीआई की टीम सुबह ही मीसा भारती के दिल्ली आवास पर लालू यादव से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। सीबीआई टीम में 8 अधिकारी शामिल थे। फिर लंच के बाद भी 3 घंटे तक सीबीआई ने लालू यादव से पूछताछ की। इस पूछताछ पर लालू की बेटी रोहिणी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कि 'अगर पापा को जरा सी भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।'
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते लिखा, "पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।"
बता दें कि लालू यादव का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और इन दिनों वह दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं। इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी।
रेलवे में सरकारी नौकरी के बदले जमीन लेने का यह केस करीब 14 साल पुराना है। लालू यादव उस वक्त रेल मंत्री थे। आरोप है कि अभ्यर्थियों को रेलवे की नौकरी देने के बदले उनसे जमीन लिखवा ली गई थी। मामले में लालू की कथित संलिप्पतता को लेकर सीबीआई आज दिल्ली में उनसे पूछताछ करेगी।
'..हमारे यहां तो सीबीआई आती-जाती रहती है'
पूछताछ के बाद राबड़ी देवी जब विधान परिषद जा रही थीं तो सीबीआई को लेकर उनसे सवाल किया गया। इस पर वह भड़क उठीं। कहा- तो क्या करें। हमारे यहां तो सीबीआई आती रहती है। गौरतलब है कि राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य भी हैं।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
लैंड फॉर जॉब स्कैम उस समय का है जब यूपीए की सरकार थी और लालू यादव के जिम्मे रेल महकमा (2004 से 2009) था। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें लालू सहित 16 लोगों को आरोपित बनाया गया था। जुलाई 2022 में सीबीआई ने लालू यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है।