CBI ने लालू यादव की जमानत का किया विरोध
हलफनामे में सीबीआई ने कहा, 'लालू अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं। लालू यादव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं। मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर वह कोर्ट को गुमराह कर रहे है।';
नई दिल्ली: चारा घोटाले मामले में जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत का सीबीआई ने विरोध किया है। सीबीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है।
ये भी देखें:अयोध्या विवाद: गैर विवादित भूमि नहीं चाहता है निर्मोही अखाड़ा, केंद्र सरक़ार के खिलाफ पहुंचा कोर्ट
हलफनामे में सीबीआई ने कहा, 'लालू अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं। लालू यादव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं। मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर वह कोर्ट को गुमराह कर रहे है।'
सीबीआई ने कहा कि लालू यादव को अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
साथ ही सीबीआई ने कहा कि यदि सभी सजा की गणना की जाए तो लालू को 3.5 साल की सजा नहीं हुई है बल्कि 27.5 साल की जेल हुई है।राज्य के सीएम के रूप में लालू की नापाक हरकत ने पूरे देश की अंतरात्मा को हिला कर रख दिया।
बता दें, लालू यादव की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा।
ये भी देखें:CSK vs KKR : चेन्नई के सुपर किंग्स निकलेंगे नाइट राइडर्स के शिकार को
लालू यादव ने मेडिकल आधार पर जमानत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लालू ने याचिका में कहा था कि एक मामले में 22 महीने, दूसरे मामले में 13 महीने और तीसरे मामले में 21 महीने की सजा काट चुके हैं।