वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में हालात पर केंद्र की गहरी नजर: राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बारिश और तूफान से प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय सभी प्रभावित इलाकों में गहरी नजर रख रहा है।

Update:2019-04-17 15:38 IST
राजनाथ सिंह की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बारिश और तूफान से प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय सभी प्रभावित इलाकों में गहरी नजर रख रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘केंद्र भारी बारिश और तूफान से प्रभावित राज्यों में हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है। गृह मंत्रालय प्रभावित इलाकों में हालात पर गहरी नजर रख रहा है।’’

सिंह ने ‘बेवक्त’ बारिश और तूफान के कारण लोगों की मौत होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण कीमती जीवन नष्ट होने से बहुत दु:खी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और कुछ अन्य स्थानों में रात भर हुई बारिश में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें...राजनाथ सिंह जब नामांकन के लिए BJP कार्यालय से निकले, तस्वीरों में देखें समर्थकों का उत्साह

 

Tags:    

Similar News