मोदी सरकार की सौगात, अल्पसंख्यक लड़कियों की शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार
केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मंत्रालय की शिक्षा छात्रवृत्ति का लाभ उठाने वाली लड़कियों की शादी में 51,000 रुपए की वित्तीय मदद देने की एक योजना शुरू करने का फैसला किया है।
हैदराबाद : केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मंत्रालय की शिक्षा छात्रवृत्ति का लाभ उठाने वाली लड़कियों की शादी में 51,000 रुपए की वित्तीय मदद देने की एक योजना शुरू करने का फैसला किया है।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हमने एक बैठक में फैसला किया कि तेलंगाना में शादी मुबारक की तरह, हमारी छात्रवृत्ति का लाभ उठाने वाली लड़कियों को हम शादी शगुन के तौर पर 51,000 रुपए देंगे।
यह भी पढ़ें ... UP के गयरुल हसन होंगे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, पांच अन्य की भी नियुक्ति
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे शिक्षा को काफी बढ़ावा मिलेगा। तेलंगाना ऐसा कर रहा है, लेकिन देश में अल्पसंख्यक समुदाय के सबसे गरीब वर्ग बहुत सारी मुश्किलों का सामना करते हैं।
लड़कियों के माता पिता कहते हैं कि वे उनकी शादी के लिए पैसे जमा करने में अक्षम हैं क्योंकि उन्हें सरकार की छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के बाद भी शिक्षा पर काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 51,000 रुपए की मदद का उद्देश्य लड़कियों के माता पिता की मदद करना है।
यह भी पढ़ें ... काबीना मंत्री ने दी सफाई, नहीं खत्म होगा उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों का कोटा
नकवी ने साथ ही कहा कि देश के 100 जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी जो विभिन्न रोजगार उन्मुख कौशल विकास पाठ्यक्रमों के अलावा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में एक सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रदान कराएगा।