Kisan Andolan: अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद, 17 दिसंबर तक लगी पाबंदी

Kisan Andolan: किसानों के एक बार फिर दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-14 08:38 IST

किसान प्रोटेस्ट (Social media)

Kisan Andolan: किसानों के एक बार फिर दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 दिसंबर तक लागू रहेगा। जिले के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सेवाएं चालू रहेंगी। प्रतिबंध के संबंध में प्रशासन का कहना है कि व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस प्रतिबंध का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसान एक बार फिर अपनी मांगों के साथ दिल्ली की ओर मार्च करने वाले हैं। इस मार्च को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोका जा सके। 


क्या है आदेश?

हरियाणा के अंबाला जिले में बढ़ते तनाव को देखते हुए, अधिकारियों ने एक अहम आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया कि कुछ किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की अपील के बाद, क्षेत्र में आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान, और शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में अंबाला के कुछ गांवों में 14 दिसंबर सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 11.59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित करने का फैसला लिया गया है। यह कदम शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। प्रभावित गांवों में डंगदेहरी, लेहगढ़, मानकपुर, और अन्य प्रमुख इलाके शामिल हैं।

पहलवान बजरंग पूनिया ने किया किसानों का समर्थन

वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने भी किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले उन्होंने "वन नेशन, वन इलेक्शन" पर तंज कसते हुए कहा, "अगर देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए।" बजरंग ने किसानों के साथ अपने समर्थन का वादा करते हुए कहा, "मैं पहले भी किसानों के साथ था, अब भी हूं, और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।" उन्होंने किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन को और मजबूत करने की अपील की। इसके साथ ही, बजरंग ने किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल की सराहना करते हुए कहा, "उनका कोई स्वार्थ नहीं है, वह सिर्फ देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।"




Tags:    

Similar News