चंद्रबाबू नायडू ने कहा- दो या दो से अधिक बच्चे पैदा करें युवा दंपति
इतना ही ही नहीं नायडू ने दो या दो से अधिक बच्चे पैदा करने के इच्छुक दंपती को इन्सेंटिव देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने उन नियमों को भी खत्म कर दिया है, जिसके तहत दो या उससे अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी।
विजयवाड़ा: जहां एक तरफ जागरूक युवाओं के मन में बच्चे पैदा करने के प्रति ये सोच है किे हम दो हमारे दो वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के युवा दंपतियों से दो या दो से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें— एक थी जयललिता: अपोलो हॉस्पिटल और स्वास्थ्य सचिव ने साजिश रची
इतना ही ही नहीं नायडू ने दो या दो से अधिक बच्चे पैदा करने के इच्छुक दंपती को इन्सेंटिव देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने उन नियमों को भी खत्म कर दिया है, जिसके तहत दो या उससे अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी।
ये भी पढ़ें— अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा- अब तो आंकड़े भी नहीं आ रहे कितने किसानों ने की आत्महत्या
नायडू ने अपने इस घोषणा के साथ इस बात का जिक्र किया कि सूबे की आबादी तेजी से कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में राज्य की आबादी में 1.6 फीसदी की गिरावट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नायडू ने अधिक से अधिक बच्चों को पैदा करने की वकालत करने के साथ कहा कि जनसंख्या वृद्धि दर को बरकरार रखने के लिए यह उचित समय है।
ये भी पढ़ें— पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वीसी की छात्रों को अनोखी सीख, बोले-पीटकर या मर्डर करके आना
बता दें कि नायडू ने यह चिंता भी जाहिर करते हुए कहा कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दो दशकों में खाने वाले मुंह अधिक होंगे और काम करने वाले हाथ कम। इस दौरान नायडू ने इसका भी जिक्र किया कि सूबे की कुल आबादी का 50 फीसदी हिस्सा जवान है। साथ ही कहा कि सूबे को जवान बनाए रखने के लिए यह कदम उठाए जाना जरूरी है। सीएम ने यह भी बताया कि सूबे में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है।