केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके को कराया जा रहा खाली

आग इतनी विकराल थी कि तेज हवाओं के चलते लपटों ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं दमकल की करीब 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

Update: 2023-08-01 09:35 GMT

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के शास्‍त्री पार्क इलाके में आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक केमिकल वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी जनहानि नहीं हुई है।

आग इतनी विकराल थी कि तेज हवाओं के चलते लपटों ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं दमकल की करीब 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें— बड़े आतंकी हमले की सूचना! ये बड़े नेता निशाने पर, हाई अलर्ट पर सेना

पुलिस के अनुसार आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जान की हानि की खबर नहीं है। वहीं आग पर काबू पाने के प्रयास चल रहे हैं और जल्द इसे बुझाने में कामयाबी मिलेगी। आस-पास के इलाके को एहतियात के तौर पर खाली करवा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग अभी विकराल रूप ही लेते जा रहा है।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान को तबाह होने से अब कोई नहीं बचा सकता, पेरिस में होने जा रही बड़ी बैठक

बता दें ​कि अभी 9 अक्टूबर को यहां के दरियागंज इलाके में भीषण आग लग थी। जिसमें काफी नुकसान हो गया था।

Tags:    

Similar News