इनके ठेंगे पर कानून! खनन माफिया ने एक और अफसर को धमकाया

Update:2017-06-19 18:47 IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के छतरपुर में रेत खनन माफिया ने एक और अफसर को धमकाया है। रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पर लवकुशनगर के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) हेमकरण धुर्वे को माफिया ने जान से मारने की धमकी दी है। इससे पहले इसी जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी सोनिया मीणा को खनन माफिया ने धमकी दी थी।

धुर्वे ने सोमवार को बताया कि उन्होंने पिछले दिनों अवैध रेत खनन में लगी छह मशीनें, रेत से भरे एक बार 70 और दूसरी बार चार ट्रक पकड़े। उसके बाद उन्हें 15 जून की सुबह चार बजकर 12 मिनट पर मोबाइल पर धमकाया गया। धमकी मिलने पर उन्होंने चंदला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

धुर्वे के मुताबिक, धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश मिली, मगर सिम फर्जी नाम से ली गई है और फिलहाल वह नंबर बंद है। धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया।

उन्होंने कहा, "खनन माफिया चाहे जो करें, मगर मैं अवैध कारोबार को नहीं होने दूंगा।"

पिछले दिनों राजस्थान निवासी और 2013 बैच की आईएएस सोनिया मीणा ने छतरपुर के राजनगर में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिस पर उन्हें एकखनन माफिया अर्जुन सिंह बुंदेला ने जान से मारने की धमकी दी थी। उस मामले की सुनवाई के लिए सोनिया को छतरपुर जाना है। इस समय वह उमरिया जिले में अपर कलेक्टर और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

प्रतिबंध के बावजूद राज्य के बड़े हिस्से में अवैध रेत खनन का काम बेरोकटोक जारी है। अफसरों को धमकाने के ये मामले नए नहीं हैं। इससे पहले मुरैना जिले में खनन माफियाओं ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र कुमार की जान ट्रैक्टर से कुचलकर ले ली थी। इसके अलावा वन और पुलिस दलों पर हमला होना आम बात हो चली है। विपक्ष का आरोप है कि शिवराज राज में खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

Tags:    

Similar News