रायपुर: छत्तीसगढ़ सीडी कांड का सूत्रधार प्रकाश बजाज रविवार (05 नवंबर) को सामने आया। बजाज को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का नजदीकी माना जाता है। नौ दिनों बाद सामने आए बजाज ने पुलिस के सवालों का गोलमोल जवाब दिया है। इससे मामले की पेंचीदगी और बढ़ गई है। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि उनके पास जो फोन आए थे, वे किसी नेता विशेष को लेकर नहीं थे।
बजाज ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि ब्लैकमेलर किस आका के बारे में बोल रहे थे। ब्लैकमेलर ने मुझे फोन कर कहा था तुम्हारे आका बदनाम हो जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस को सब बता चुका हूं और अब जो कहूंगा अदालत के सामने कहूंगा।'
एक और सीडी के जारी होने की चर्चा
धरमलाल कौशिक का करीबी होने के कारण बजाज के गायब होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। पिछले दो दिनों से राजनीतिक हलकों में एक और सीडी के जारी होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इस कारण बजाज से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वास्तव में सीडी को लेकर क्या-क्या चल रहा है।
दरअसल, रायपुर पुलिस ने बजाज की रिपोर्ट को ही आधार बनाकर पत्रकार विनोद वर्मा को उनके गाजियाबाद स्थित निवास से गिरफ्तार किया है। बजाज के अचानक गायब होने के बाद कई अटकलें लग रही थीं।
ये बताया बजाज ने
प्रकाश बजाज ने पुलिस को बताया, 'तीन दिन रिश्तेदार के यहां रहा, सुबह ही निकल जाता था। 10-12 दिनों पहले मेरे लैंडलाइन पर फोन आया। कॉल करने वाले ने मेरा नाम पूछा, मैंने जैसे ही नाम बताया उसने कहा, 'मेरे पास तुम्हारे आका की सेक्स सीडी है। उन्हें बचाना चाहते हो तो पैसे लेकर दिल्ली आ जाओ।' इतना बोलकर उसने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगा किसी ने मजाक किया है और मैं दूसरे कामों में व्यस्त हो गया।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
दूसरे कॉल ने बेचैन किया
बजाज ने बताया, '26 अक्टूबर को फिर फोन आया, उसने कहा, 'आका को बचाना चाहते हो तो दिल्ली आकर मिलो और पैसे दो।' इतना कहने के बाद फिर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन इस बार आए फोन ने मुझे बेचैन कर दिया, मैं सीधा थाने गया और रिपोर्ट दर्ज कराई।' उसने बताया, 'अगले दिन सुबह जब मैं सो रहा था, अचानक फोन की घंटी बजी। मेरी नींद उसी से खुली। मोबाइल पर भी लगातार कॉल आ रहे थे। मैंने फोन रिसीव किया, तब पता चला कि दिल्ली में पुलिस ने किसी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आया।'
नहीं था अंदाजा, मामला इतना बढ़ जाएगा
प्रकाश बजाज ने बताया, 'मैंने संगठन और पार्टी के कुछ साथियों से फोन पर बात की, पता चला मेरी ही रिपोर्ट पर गिरफ्तारी की गई है। मुझे इतने फोन आ रहे थे कि मैं घबरा गया। दोपहर तक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मेरे घर वाले भी दहशत में आ गए। उनकी हालत देखकर मैंने अपना मोबाइल बंद किया और रिश्तेदार के घर चला गया। तीन दिन वहां रहने के बाद घर तो आ गया था, लेकिन सुबह ही बाहर चला जाता था। रात होने पर ही घर लौटता था। मैंने जब रिपोर्ट दर्ज कराई तब मुझे अंदेशा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।'
...तब मुझे अहसास हुआ कि ये कितनी बड़ी बात है
बजाज ने कहा, 'दिल्ली से जब सीडी जब्त हुई तब मुझे अहसास हुआ कि ये कितनी बड़ी बात है।' उन्होंने पुलिस को यह नहीं बताया कि उन्होंने इन नौ दिनों में एक भी दिन अखबार या फिर टीवी पर समाचार नहीं देखा था?
आईएएनएस