छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में जवानों पर नक्सली हमला, 1 जवान शहीद, 5 घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमला हुआ है। सीआरपीएफ जवानों पर सोमवार को हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच जवान घायल हुए हैं।

Update:2019-03-18 21:12 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमला हुआ है। सीआरपीएफ जवानों पर सोमवार को हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच जवान घायल हुए हैं। यह हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन पुलिस यूनिट के साथ सड़के के रास्ते अरानपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर निकले थे और रास्ते में आईईडी धमाका हुआ, जिसमें पांच सीआरपीएफ जवान घायल हो गए।

यह भी पढ़ें .....छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमलाः 2 जवान शहीद, दूरदर्शन कैमरामैन की मौत

नक्सलियों ने आईईडी धमाके के बाद सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग भी की. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। जिनमें से दो जवानों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।यह हमला सोमवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि दांतेवाड़ा में सेना की कमल पोस्ट के पास हुआ। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया।

Tags:    

Similar News