CLOSING BELL: सेंसेक्स 266 अंक नीचे, निफ्टी 9750 के करीब बंद

Update:2017-08-21 17:43 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.83 अंकों की गिरावट के साथ 31,258.85 पर और निफ्टी 83.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.25 अंकों की तेजी के साथ 31,609.93 पर खुला और 265.83 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 31,258.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,641.81 के ऊपरी स्तर और 31,220.53 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.03 अंकों की गिरावट के साथ 14,987.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 158.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,459.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,864.25 पर खुला और 83.05 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,884.35 के ऊपरी और 9,740.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.89 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.61 फीसदी), तेल एवं गैस (1.57 फीसदी) और बिजली (1.53 फीसदी) प्रमुख रहे।

Tags:    

Similar News