स्कूलों पर बड़ा ऐलान: मुख्यमंत्री ने सभी से की ये अपील, नियम का करें पालन

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिवाली के बाद राज्य में स्कूल दोबारा खोले जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम सभी एहतियातन कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं।

Update: 2020-11-08 11:22 GMT
स्कूलों पर बड़ा ऐलान: मुख्यमंत्री ने सभी से की ये अपील, नियम का करें पालन

मुंबई: कोरोना महामारी के दौरान दीवाली मनाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लोगों से पटाखे नहीं जलाने के लिए अपील किया है। बता दें कि आने वाले शनिवार 14 नवंबर को पूरे देश में दीपावली का त्योहार है। इस मौके पर कई लोग पटाखे जलाएंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दिवाली में लोगों से पटाखे न जलाने की अपील करते हुए कहा है कि इससे कोविड-19 मरीजों पर प्रभाव पड़ेगा उनको नुकसान हो सकता है।

कोविड-19 मरीजों की हालत बिगड़ सकती है

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'लोगों को पटाखे चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 मरीजों की हालत बिगड़ सकती है। प्रदूषण कोरोना के प्रभाव को बढ़ा सकता है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि पटाखे न जलाएं बल्कि मिट्टी के दीपक जलाएं।

दिवाली के बाद 15 दिन महत्वपूर्ण

दिवाली के बाद 15 दिन महत्वपूर्ण होंगे। हमें सतर्क रहना चाहिए ताकि फिर से लॉकडाउन की आवश्यकता पैदा न हो। भीड़ में बिना मास्क के घूमने वाला कोविड-19 का मरीज करीब 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है।'

ये भी देखें: बम धमाके से तबाही: भयानक विस्फोट में उड़े लोग, हर तरफ बिछ गए शव

दिवाली के बाद राज्य में स्कूल खोले जाएंगे

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिवाली के बाद राज्य में स्कूल दोबारा खोले जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम सभी एहतियातन कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं। धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति होगी। हम आम जनता के लिए मुंबई की लोकल सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।'

ये भी देखें: बिहार में हाहाकार: लालू की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News