Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल को चुनौती देंगे CM योगी, 23 जनवरी से संभालेंगे कमान
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार की तारीखें तय कर दी गईं हैं। वह 23 जनवरी से 1 फरवरी तक दिल्ली में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार की तारीखें तय कर दी गईं हैं। वह 23 जनवरी से 1 फरवरी तक दिल्ली में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वह कई इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।
योगी आदित्यनाथ का प्रचार अभियान 23 जनवरी से शुरू होगा, और पहले दिन ही वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 25 जनवरी को सीएम योगी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि 28 जनवरी को वह चार जनसभाओं में भाग लेंगे। 30 जनवरी को भी वह चार जनसभाओं में हिस्सा लेंगे और 1 फरवरी को कुल तीन जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं का कार्यक्रम दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में रखा गया है, जिनमें किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी, मुस्तफाबाद, गोंडा, शाहदरा, पटपड़गंज, महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर, छतरपुर, पालम, बिजवासन और द्वारका शामिल हैं।