CM Yogi in Delhi: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
CM Yogi in Delhi: सीएम योगी के आगमन के बाद दिल्ली में यूपी को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होने की संभावना है।;
CM Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को दिल्ली दौरे पर हैं। दोपहर बाद उनकी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। इसके अलावा यूपी सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के अन्य आला नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उपचुनाव के नतीजों के बाद मोदी-शाह से उनकी ये पहली मुलाकात होने जा रही है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा इस दौरे को यूपी बीजेपी की नई टीम के गठन से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्र धर्मपाल सिंह पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सीएम योगी के आगमन के बाद दिल्ली में यूपी को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होने की संभावना है। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। हालांकि, बैठक में शामिल होने वाले नेताओं के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
यूपी बीजेपी में बढ़ी हलचल
प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री के बाद अब मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने को लेकर यूपी बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। भूपेंद्र चौधरी की नई टीम किन चेहरों को जगह मिलेगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बीजेपी पर नजर रखने वाले सियासी जानकार बताते हैं कि हालिया उपचुनाव के नतीजों ने सत्तारूढ़ दल को थोड़ा परेशान कर दिया है। विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी शिकस्त और पारिवारिक कलह से जूझ रही सपा को हालिया उपचुनाव ने संजीवनी प्रदान कर दी है।
बीजेपी पश्चिमी यूपी में सपा – रालोद गठबंधन के मजबूत होने से भी चिंतित है। उपचुनाव में आरएलडी के उम्मीदवार ने खतौली सीट बीजेपी से छीन ली थी। ऐसे में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी बीजेपी की एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश में जुटी है, जो वेस्ट के साथ – साथ ईस्ट के भी जातीय समीकरण को साध सके। जनवरी में यूपी बीजेपी की नई टीम का ऐलान संभव है।
दोपहर में होगी पीएम मोदी से मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात होने की चर्चा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी प्रधानमंत्री को राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात से अवगत कराने के साथ – साथ सूबे में कराए जा रहे विकास कार्यों का भी ब्यौरा देंगे। इसके अलावा यूपी सीएम क केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।