SC में पहली बार कोई महिला वकील सीधे जज बनेंगी, कोलेजियम ने इनका नाम भेजा, मिली मंजूरी

Update: 2018-01-12 08:22 GMT
SC में पहली बार कोई महिला वकील सीधे जज बनेंगी, कोलेजियम ने इनका नाम भेजा, मिली मंजूरी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए की है। उनके अलावा उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के.एम. जोसफ के नाम की भी अनुशंसा की गई है।

साल 2007 में वरिष्ठ वकील का दर्जा पाने वाली इंदु मल्होत्रा देश की ऐसी पहली महिला वकील होंगी, जो सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनेंगी। उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के.एम. जोसफ उस बेंच का हिस्सा रहे थे, जिसने 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्र के फैसले को रद्द किया था।

बता दें, कि इंदु मल्होत्रा आजादी के बाद सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली सातवीं महिला होंगी। इस वक्त जस्टिस आर. भानुमति सुप्रीम कोर्ट की इकलौती महिला जज हैं। सबसे पहले साल 1989 में जस्टिस एम. फातिमा बीवी को सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज नियुक्त किया गया था। उनके बाद जस्टिस सुजाता वी. मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई भी सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं थीं।

Tags:    

Similar News