INDIA Alliance: INDIA गठबंधन में घमासान तय, पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर लड़ने की आप की तैयारी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

INDIA Alliance: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर घमासान होना तय है। दरअसल क्षेत्रीय दल अपने मजबूती वाले राज्यों में सीटों पर दावेदारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बठिंडा की जनसभा में पंजाब के लोगों से राज्य की 13 में से 13 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की अपील की।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2023-12-17 20:13 IST

INDIA गठबंधन में घमासान तय, पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर लड़ने की आप की तैयारी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान: Photo- Social Media

INDIA Alliance: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर घमासान होना तय है। दरअसल क्षेत्रीय दल अपने मजबूती वाले राज्यों में सीटों पर दावेदारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बठिंडा की जनसभा में पंजाब के लोगों से राज्य की 13 में से 13 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की अपील की।

अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान से साफ हो गया है कि आप राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। इस कारण पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच खींचतान बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। कांग्रेस की पंजाब यूनिट वैसे भी आप के साथ किसी भी प्रकार का चुनावी गठजोड़ करने का विरोध करती रही है। मजे की बात यह है कि आज की जनसभा के दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला भी बोला।

पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत दिलाने की अपील

केजरीवाल ने आज बठिंडा की जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की मान सरकार के कामकाज को रोकने की साजिश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आप को जीत दिलानी चाहिए। केजरीवाल के इस बयान से पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सवाल खड़े हो गए हैं।

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की अभी तक तीन बैठकें हो चुकी हैं मगर अभी तक विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई चर्चा शुरू नहीं हो सकी है। अब लोकसभा चुनाव नजदीक करने के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली में 19 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। आप पंजाब की सीटों पर अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं है और ऐसे में कांग्रेस और आप के बीच घमासान होना तय है।

कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब शहीदों की धरती है मगर आज तक किसी भी सरकार ने शहीदों के परिवार की कोई सुधि नहीं ली है। पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो शहीदों और उनके परिजनों का पूरा ख्याल कर रही है। राज्य के किसी भी सैनिक या पुलिसकर्मी के शहीद होने पर मान सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की मदद दी जाती है। पिछले दिनों एक अग्निवीर अमृतपाल के शहीद होने पर भी मान सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की मदद दी गई जबकि केंद्र सरकार ने मुंह मोड़ लिया था।

उन्होंने बठिंडा के लिए 1125 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि आज तक किसी भी राज्य सरकार ने इस इलाके के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को चुनौती देता हूं कि वे यह बताएं कि उन्होंने पिछले 75 वर्षों में राज्य के विकास के लिए क्या काम किए हैं।

पंजाब में पिछली बार से ज्यादा सीटों का भरोसा

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पहली बार आप को 28 सीटें दी थीं मगर दूसरे चुनाव में 67 सीटों पर जीत दिलाई। तीसरे चुनाव में भी पार्टी को 62 सीटें मिली थीं। इसी तरह पंजाब के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें दी थीं और मुझे भरोसा है कि अगले चुनाव में आप को 110 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होगी।

उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए राज्य में जमकर भ्रष्टाचार करने का बड़ा आरोप भी लगाया। केजरीवाल के आज के बयान के बाद माना जा रहा है कि वे पंजाब की सीटों पर अपनी दावेदारी नहीं छोड़ेंगे और ऐसे में राज्य में के दो प्रमुख दलों और आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को काफी मुश्किल माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News