नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमले को नाकाम करने के लिए सीआरपीएफ व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की 'सर्तकता और उनके अद्वितीय साहस' की प्रशंसा की। राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा, "सीआरपीएफ जवानों और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के शिविर में दाखिल होने के प्रयास को नाकाम करके और सफलतापूर्वक सभी आतंकवादियों का सफाया कर अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया है।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्र उन्हें सलाम करता है और मैं विशेष तौर पर सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन और आम तौर से पूरे सीआरपीएफ बल और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को उनकी सर्तकता और अदम्य साहस के लिए बधाई देता हूं।"
मारे गए आतंकवादियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं, जिसमें ग्रेनेड, विस्फोटक और स्वचालित हथियार शामिल हैं।
ये भी देखें : कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 4 आतंकी मार गिराए, 3 सैनिक शहीद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "सीआरपीएफ जवानों द्वारा पूरी रात जागकर कड़ी निगरानी करना और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस जवानों का उन्हें शीघ्रता के साथ सहयोग देते देखना प्रेरणादायी है। उनके संयुक्त प्रयास ने हमारे बलों को गौरवान्वित किया है।"
उन्होंने जवानों, कमांडेंट इकबाल अहमद, कंपनी कमांडर शंकरलाल जाट और पंकज हल्लू, गार्ड कमांडर पंकज कुमार और कांस्टेबल के. दिनेश राजा और प्रफुल कुमार और सुम्बल शिविर में तैनात बहादुर अधिकारियों व जवानों की उनकी 'सर्तकता व अद्वितीय बहादुरी' के लिए प्रशंसा की।
सीआरपीएफ ने तड़के सुबह बांदीपोरा जिले में चार हथियार बंद आतंकवादियों को मारकर एक आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया था।