Loksabha Election 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट घोषित, वायनाड से लड़ेंगे राहुल, 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Loksabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं।

Update:2024-03-08 19:39 IST

Rahul Gandhi (Pic: Social Media)

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। 15 सीटों पर सामान्य और 24 पर एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बना गया है। राजनादगांव से भूपेश बघेल, कोरबा से ज्योत्सना महंत, तिरुअनंतपुरम से शशि थरूर, बंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश, रायपुर से सुरेश उपाध्याय त्रिपुरा वेस्ट से आशीष कुमार साहा को उम्मीदवार बनाया गया है। 

कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है। जहां राहुल गांधी को फिर से केरल के वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रेसकांफ्रेंस कर अपनी पहली लिस्ट जारी की।

30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा

कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर भी अपने वादों को रखा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी देते हुए कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।

किस सीट से कौन उम्मीदवार

- राजनांदगांव-भूपेश बघेल

- महासमुंद-थम्रध्वज साहू

- कोरबा-ज्योत्सना महंत

- कर्नाटक (बेंगलुरु ग्रामीण)-डीके सुरेश

- तिरुवनंतपुरम- शशि थरूर

- त्रिशूर-के मुरलीधर

- अलाप्पुझा- केसी वेणुगोपाल

- त्रिपुरा पश्चिम- आशीष कुमार सहाय

-जंगीर-चंपा-डॉ. शिवकुमार दहारिया

-दुर्ग-राजेंद्र शाहू 

- रायपुर-विकास उपाध्याय 

- बीजापुर- एचआर अल्गुर

- हावेरी-अनंदस्वामी गद्दादेवारा

- शिमोगा- गीथा शिवराज कुमार

उत्तर प्रदेश की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में उत्तर प्रदेश की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। यूपी में कांग्रेस INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने 17 सीटें कांग्रेस को दी हैं। ये हैं- अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा। इन सभी सेटों में किसी पर भी पार्टी ने आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया।

देखें पूरी लिस्ट-



 


Tags:    

Similar News