Coromandel Express Accident: 'आपने पुलवामा अटैक देखा था न', ओडिशा ट्रेन हादसे का जिक्र करते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी

CM Mamata On Coromandel Train Accident: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बोलीं, 'रेल हादसे की जांच ना कर, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है। बनर्जी ने पुलवामा अटैक की भी याद दिलाई।

Update: 2023-06-07 18:01 GMT
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Social Media)

CM Mamata On Coromandel Train Accident: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) की जांच पर सवाल खड़े किये। उन्होंने इस दौरान पुलवामा हमले (Pulwama Attack) का जिक्र किया। ममता बनर्जी ने ये आरोप भी लगाए कि 'हादसे को दबाने की कोशिश की जा रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार (07 जून) को कहा, कि 'इतना बड़ा रेल हादसा हुआ। इसे दबाया न जाए।'

ममता बनर्जी ने सवाल किया, 'ये रेल हादसा क्यों हुआ? उन्होंने कहा, आपने पुलवामा अटैक देखा था ना। क्या कहा था वहां के गवर्नर ने? इसलिए सच सामने आना चाहिए।' गौरतलब है कि, ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद से ही पश्चिम बंगाल की सीएम केंद्र पर हमलावर हैं। वो जांच सहित अन्य मसलों पर लगातार सवाल खड़े कर रही हैं।

ममता बनर्जी ने पूछा- CBI क्या करेगी?

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'इतनी बड़ी घटना (रेल हादसा) को छुपाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, सीबीआई क्या करेगी? क्रिमनल केस हो, तो केंद्रीय जांच एजेंसी काम करती है। मैं रेल मंत्री थी तो 15 लाख रुपए देते थे। पैसे दया में नहीं दे रहे। जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिले।'

'CBI टीम का टॉयलेट में ही घुसना बाकी है'

'दीदी' का हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। उन्होंने आरोप लगाया, 'ओडिशा रेल हादसे की जांच न करके CBI टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है। CBI टीम नगर उन्नय विभाग में घुसी है। ये सब करके आप सच दबा नहीं सकते। सीबीआई कहां-कहां घुसी जा रहे है, बस टॉयलेट में घुसना बाकी है।'

ममता बोलीं- सच छुपाने के लिए मारे छापे

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'रेल हादसे का सच छुपाने के लिए आज नगर निगमों पर छापेमारी हुई।' बता दें, पश्चिम बंगाल की सीएम ने 07 जून को ओडिशा रेल हादसे में मारे गए 86 लोगों के परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि बांटी। उन्होंने होमगार्ड की नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'राज्य के 40-50 लोग अब भी लापता हैं।'

रेल हादसे में 288 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि, ओडिशा के बालासोर में बीते 02 जून को भीषण रेल हादसा हुआ था। जिसके जांच सीबीआई ने शुरू कर रही है। इस हादसे पर दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने आज बताया कि, 'दोनों (सीबीआई और रेलवे सुरक्षा आयोग) टीमें अलग-अलग स्थानों पर काम कर रही है। मामले की जांच जारी है। आपको बता दें, इस रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से ऊपर यात्री घायल हैं। इंडियन रेलवे ने इसकी जानकारी दी।

Tags:    

Similar News