Corona Virus Update: 14 राज्यों के 32 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार, इस वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
Corona Virus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में को देशभर में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई है। सोमवार को कोरोना के 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, सभी मृतक केरल के हैं।
Corona Virus Update: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एकबार फिर सुर्खियों में है। रोजोना के मामले में बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं। नए केसों में बढ़ोतरी के साथ-साथ मृतकों के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में को देशभर में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई है।
सोमवार को कोरोना के 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, सभी मृतक केरल के हैं। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख तीस हजार आठ सौ इक्तालीस हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को को 1805 नए मरीज सामने आए थे। वहीं, शऩिवार को 1890 नए केस दर्ज किए गए थे। लेकिन इस दौरान कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी।
32 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के 14 राज्यों के 32 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच गया है। दो सप्ताह पहले साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी केवल देश के 9 जिलों में था। इ दरम्यान 8 राज्यों के 15 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच था। अब उनकी भी संख्या बढ़ गई है। अब 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच हो गया है।
बात करें देश में डेली पॉजिटिविटी रेट की तो यह 1.30 प्रतिशत के आसपास है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.47 प्रतिशत है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,47,07525 है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना के इस वेरिएंट ने बढाई टेंशन
कोरोना के नए मामलों में इजाफे के पीछे इसके नए वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 (XBB1.16) को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश भर में अब तक इसके 610 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के नए झोंके से सबसे अधिक प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और केरल है।