Coronavirus: देश में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का दायरा, बीते 24 घंटे में मिले 5233 नए संक्रमित
Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 5233 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
Coronavirus case in India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus infection) के कुल 5 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कई दिनों बाद एक साथ 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5233 मामले सामने आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3 हजार के करीब संक्रमण के मामले सामने आए थे।
28 हज़ार के ऊपर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या
देश में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। पिछले 1 हफ्ते से लगभग हर रोज 24 घंटे में 2,000 से अधिक कोरोनावायरस नए मरीज सामने आ रहे हैं वही आज बुधवार को 24 घंटे के भीतर 5233 नए संक्रमित मिलने के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,857 हो गई है। हालांकि इस वक्त देश में कोरोना के कारण मृत्यु दर काफी कम है पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान देश भर में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामलों में भी ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में ही अपना उपचार करा रहे हैं।
ओमिक्रोन का ये वैरिएंट बढ़ा रहा मुसीबत
भारत समेत दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि का कारण ओमिक्रोन वैरिएंट माना जा रहा है। भारत में भी कोरोना के तेजी से हो रहे प्रसार का मौजूदा वक्त में सबसे बड़ा कारण ओमिक्रोन का BA.4 और BA.5 वैरिएंट माना जा रहा। हाल ही में महाराष्ट्र से BA.4 और BA.5 वैरिएंट के करीब आधा दर्जन मामले सामने आए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के कई अन्य देशों में भी कोरोना के इस वैरिएंट के कारण संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया था कि यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक तो नहीं मगर अन्य वैरिएंट्स के मुकाबले बहुत तेजी से फैलने वाला है।
इन राज्यों में कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप
देश में मौजूदा वक्त में कोरोनावायरस सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, केरल तथा राजधानी दिल्ली है। इसके अलावा हरियाणा तथा कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे में अकेले महाराष्ट्र तथा केरल से मिलाकर ही 2500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जहां महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1881 नए केस सामने आए, वहीं इसी अवधि में केरल से 1494 नए मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 450 नए के सामने आए हैं। वहीं, कर्नाटक और हरियाणा से क्रमशः 348 और 227 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं।