Coronavirus Update: जानलेवा हो रहा कोरोना! छह महीने में पहली बार एक दिन में संक्रमण से 21 की मौत
Coronavirus Update in India- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 मरीजों की मौत हुई है।
Coronavirus Update in India- यूपी समेत देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों में आम लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स दावा कर रहे थे कि इस बार कोरोना बढ़ेगा तो लेकिन तीसरी लहर जैसा इसका असर नहीं दिखेगा। मतलब जान-माल का नुकसान नहीं होगा। लेकिन, आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। 24 घंटे के भीतर ही 21 लोगों की मौत हो गई।
बीते छह महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 को पार कर गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी 20 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के रिपोर्ट की अपेक्षा शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 मरीजों की मौत हुई है। इस अवधि में 6628 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.78 फीसदी है और रिकवरी दर 98.69 फीसदी है। शुक्रवार की रिपोर्ट में 24 घंटे में 11,109 केस मिले थे।
अब तक लगे टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,58,625 टेस्ट किए गए। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच बढ़ने लगीं पाबंदियां, यहां अनिवार्य किया गया मास्क