नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
बताते चलें कि सर्वोच्च न्यायालय पहले भी कह चुका है कि इस मामले की सुनवाई के लिए नई तारीखों का फैसला वह अगले साल जनवरी में करेगा।
ये भी पढ़ें— रेसलर से पंगा लेना राखी सावंत को पड़ा भारी, पहुंच गईं हॉस्पिटल
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने कहा कि इससे संबंधित अपील पहले भी आ चुकी हैं, जिसकी सुनवाई जनवरी में होनी है।
ये भी पढ़ें— अनंत कुमार के निधन को बीजेपी ने बताया देश के लिए अपूरणीय क्षति
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से शीघ्र सुनवाई के संबंध में अधिवक्ता बरूण कुमार के अनुरोध को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, ''हमने आदेश पहले ही दे दिया है। अपील पर जनवरी में सुनवाई होगी।