Corona Update India: कोरोना से सावधान हो जाएँ सभी, फिर भारत के इन राज्यों में तेजी से बढ़ा संक्रमण
Corona Update India: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 8,084 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते देश में सक्रिय संक्रमित मामलों की संख्या 47995 पर पहुंच गई है।;
Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी पकड़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा संक्रमण की रफ्तार को काबू रखने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं।
अबतक भारत के कई राज्यों में प्रतिदिन के संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी संक्रमण से सावधान और सतर्क रहने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
24 घंटे में सामने आए इतने मामले
दिल्ली और मुम्बई में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक ओर जहां दिल्ली मे बीते दिन कुल 1000 से अधिक नवी संक्रमण के मामले (covid news today) सामने आए वहीं दूसरी ओर दिल्ली का कोविड सकारात्मकता दर 7 फीसदी से अधिक पर दर्ज है।
राज्यों की बात करें तो जिन राज्यों में संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं उसमें तेलंगाना और बंगाल शामिल हैं। तेलंगाना में जहां संक्रमण के 126 नए मामले आए हैं वहीं बंगाल में भी बीते दिन सोमवार को 113 लोग कोविड संक्रमित आए हैं। इसके अलावा भारत के अन्य क्यो राज्यों में संक्रमण के मामले प्रशासन की चिंता का कारण बनते जा रहे हैं।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 8,084 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते देश में सक्रिय संक्रमित मामलों की संख्या 47995 पर पहुंच गई है। वहीं साथ ही इस बीते 24 घंटों की अवधि में कुल 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हुई है, जिसके चलते कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,771 तक पहुंच गया है।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते वर्तमान में भारत का रोजाना सकारात्मक दर बढ़कर 2.71 प्रतिशत तथा सप्ताहिक सकारात्मक दर भी 2 प्रतिशत से अधिक के आंकड़े पर पहुंच गया है।
संकट को भांपते हुए और संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र स्वास्थ्य प्रशासन ने लोगों से लापरवाही ना बरतने और आवश्यक कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना आदि को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।