CRPF जवानों की बल्ले-बल्ले: मिलेगा स्वास्थ्य बीमा कवर, केंद्रीय बल चुकाएगा प्रीमियम
सीआरपीएफ ने 19 मार्च को होने वाले अपने 81वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह योजना 'हमारे शहीदों पर गर्व है' नाम से शुरू करने का ऐलान किया है। इसी थीम के तहत स्वास्थ्य बीमा देने और अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवान अपनी जान देकर देश की सीमा की रक्षा करते हैं जिसके कारण हर साल बहुत से जवान शहीद भी होते हैं। शहीद हो चुके जवानों के परिवारों के लिए केंद्रीय सुरक्षाबल CRPF ने एक महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है। सीआरपीएफ ने अपनी स्थापना के समय से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद होने वाले 2200 अधिकारियों के परिजनों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है। केंद्रीय बल शहीदों के इन परिजनों के बीमा का पूरा प्रीमियम चुकाएगा।
'हमारे शहीदों पर गर्व है' के नाम से चलायी जायेगी ये योजना
बता दें कि सीआरपीएफ ने 19 मार्च को होने वाले अपने 81वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह योजना 'हमारे शहीदों पर गर्व है' नाम से शुरू करने का ऐलान किया है। इसी थीम के तहत स्वास्थ्य बीमा देने और अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में विभिन्न पदों पर 3.25 लाख कर्मचारी हैं।
जैसा कि बताया गया है कि अभी तक शहीदों के परिजनों को किसी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए खुद ही प्रीमियम का भुगतान करना होता था। सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी महेश्वरी ने बताया कि हमने हमारे सभी शहीदों के परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का फैसला किया है।
ये भी देखें: कोरोना खौफ:बंदरगाहों से लौटे 25000 से ज्यादा यात्री,700 जहाजों की एंट्री पर लगी रोक
इन सेवाओं का सारा प्रीमियम सीआरपीएफ भरेगा और यह रकम वेलफेयर फंड से चुकाई जाएगी। इससे हमारे 2200 शहीदों के परिवारों को फायदा होगा। इससे उस खाई को भी पाटा जा सकेगा जिसमें हमारे देश के लिए जान देने वाले शहीदों के परिजनों की अच्छी देखभाल हो सकेगी।
30 हजार से 1.20 लाख रुपये तक का होगा प्रीमियम
सीआरपीएफ के सबसे निचले पायदान के कांस्टेबल या जवान के लिए जीवन भर की स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम राशि 30 हजार रुपये होती है जबकि आला अधिकारियों के लिए प्रीमियम की यह रकम 1.20 लाख रुपये तक हो जाती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीजी ने इस नई योजना की जानकारी देश भर में हुए विभिन्न 'सैनिक सम्मेलन' में दी है।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 CRPF जवानों का प्रीमियम भरा जा चुका है
यहां तक कि पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के भी स्वास्थ्य बीमा का पूरा प्रीमियम भरा जा चुका है। इसीलिए डीजी ने विशेष करार करके सभी शहीदों के परिवारों को इस दायरे में लाने की सुविधा दी है। एक तय समय में इन सभी परिवारों को विशेष स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
ये भी देखें: कोरोना को लेकर लापरवाही, बिना प्रशिक्षण के जांच कर रहीं नर्सें
इस केंद्रीय सुरक्षा बल ने अपनी नई कल्याणकारी योजनाओं के तहत एक एमओयू पर दस्तखत किए हैं। इसमें युद्ध अभियानों के दौरान घायल जवानों दिव्यांगता की स्थिति में विशेष सहायता और सूचना तकनीक के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।