केंद्र सरकार का सुझाव, CRPF में अब जल्द ही धोबी, माली और मोची को मिलेंगे अंग्रेजी टाइटल

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में धोबी, सफाई कर्मचारी, माली और मोची को जल्द ही इंग्लिश टाइटल मिलेगा। इनके नए नामकरण का सुझाव केंद्र सरकार ने दिया था। ये सुझाव बाकी पैरामिलिट्री फोर्सेज CISF, ITBP, BSF, SSB और असम राइफल्स के साथ भी शेयर किया गया है।

Update:2017-02-21 19:48 IST

नई दिल्ली : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में धोबी, सफाई कर्मचारी, माली और मोची को जल्द ही इंग्लिश टाइटल मिलेगा। इनके नए नामकरण का सुझाव केंद्र सरकार ने दिया था। ये सुझाव बाकी पैरामिलिट्री फोर्सेज CISF, ITBP, BSF, SSB और असम राइफल्स के साथ भी शेयर किया गया है।

आगे की स्लाइड्स में जानें नए नाम...

दिए जाएंगे ये नाम

-न्यूज एजेंसी के अनुसार फिटर को आटोमोटिव मैकेनिक, माली को गार्डनर या हॉर्टीकल्चरिस्ट और सफाई कर्मचारी को हाउस कीपर कहा जाएगा।

-इसी तरह किचन में काम करने वाले मसालची, कहार और वाटर कैरियर को असिस्टेंट शेफ कहा जाएगा।

-बदलाव का ये सुझाव यूनियन स्किल डेलवपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप मिनिस्टर राजीव प्रताप रूडी के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अनुसार दिया गया है।

-पैरामिलिट्री फोर्स में टाइटल को लेकर बाकी प्रपोज्ड बदलाव भी हैं।

-इनमें धोबी को लॉन्ड्रीमैन, चौकीदार को सिक्युरिटी असिस्टेंट और मोची को शू मेकर कहना शामिल है।

आगे की स्लाइड्स में नामकरण करने की वजह...

क्या है इसका मकसद?

-एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, 'इस बदलाव के पीछे मिनिस्टर का मकसद CRPF की वर्क फोर्स का रिस्पेक्ट बढ़ाना है।'

-इसके अनुसार चौकीदार, माली, मोची, सफाई कर्मचारी का टैग बदला जाएगा।

-ऐसे लोगों की रैंक और जॉब नेचर में कोई बदलाव नहीं होगा, केवल उनके ट्रेड टाइटल बदले जाने का प्रपोजल है।

-उनका कहना है कि इसके अलावा इस बदलाव से फाइनेंशियल चेंजेज का कुछ लेना-देना नहीं है।

Tags:    

Similar News