नागा आर्थिक नाकाबंदी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी गाड़ियां, इंफाल में लगा कर्फ्यू

Update:2016-12-19 13:52 IST

इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जला दिया, जिसके बाद शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई। इसे काबू करने के लिए प्रशासन ने इंफाल पूर्वी जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी शहर में कई दिनों से जारी 'नागा आर्थिक नाकाबंदी' का विरोध कर रहे थे। यह नाकाबंदी कई नागा आदिवासी संगठनों की ओए से लगाई गई थी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्य में कई आतंकी हमले हुए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, कर्फ्यू जारी रहेगा।

इंटरनेट सेवा की गई थी बंद

-बता दें, कि शुक्रवार को मणिपुर में तीन स्थानों पर बम विस्फोट की घटनाएं हुई थी।

-इसके बाद राज्य में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दिया गया था।

-सरकार का कहना है कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।

क्या है मामला?

-यूनाइटेड नागा कौंसिल की ओर से तमाम नगा संगठनों ने मणिपुर से गुजरने वाले दो नेशनल हाईवे पर अनिश्च‍ितकाल के लिए आर्थिक नाकाबंदी लागू की है।

-इन हाईवे को राज्य की आर्थिक जीवनरेखा माना जाता है।

-यूनाइटेड नागा कौंसिल राज्य में सात नए जिले बनाने का विरोध कर रही है।

-इनमें से चार जिलों का तो उद्घाटन भी हो चुका है।

राज्य में हिंसा का दौर जारी

-शुक्रवार को इंफाल पश्चिम जिले के नगारम में तीन बम विस्फोट हुए थे।

-राज्य के नुंगकओइन तामेंगलॉन्ग जिले में स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन की चौकी पर 70 आतंकियों ने हमला कर दिया।

-इस हमले के बाद आतंकियों ने जवानों से हथ‍ियार छीन फरार हो गए।

Tags:    

Similar News