चीन को जमकर ललकारा Rajnath Singh ने, भारत से पहले पीछे ले कदम

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा, “'सैनिकों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी। भारत सैनिकों की तैनाती में तब तक कमी नहीं करेगा, जब तक चीन यह प्रक्रिया शुरू नहीं करता।”;

Update:2021-01-23 13:32 IST
चीन को जमकर ललकारा Rajnath Singh ने, भारत से पहले पीछे ले कदम

नई दिल्ली: चीन नापाक हरकतों से वाकिफ भारत ने साफ लफजों में कह दिया है कि वह सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या कतई कम नहीं करेगा। बता दें कि पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनातना जारी है। वहीं, सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच कई दफा मीटिंग भी हो चुकी है, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यहीं वजह है कि भारत सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या नहीं कर रहा।

'सैनिकों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी'

बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा, “'सैनिकों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी। भारत सैनिकों की तैनाती में तब तक कमी नहीं करेगा, जब तक चीन यह प्रक्रिया शुरू नहीं करता।” जब रक्षामंत्री से चीन के साथ हुए बैठक पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जारी गतिरोध जैसे मुद्दों को लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है। आप एक तारीख तय नहीं कर सकते। हमें बातचीत के माध्यम से हल निकलने को लेकर पूरा भरोसा है।”

ये भी पढ़ें…अभी-अभी आतंकी हमला: 28 लोगों के उड़े चीथड़े और 73 गंभीर, दहला पूरा Baghdad

'क्या चीन ने भारत के साथ विश्वासघात किया'

वहीं चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में एक गांव बसाने को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, “यह सीमा से सटा हुआ है और इस तरह के बुनियादी ढांचे को कई वर्षों के दौरान विकसित किया गया है।” इसके अलावा जब रक्षामंत्री से ये सवाल किया कहा कि क्या चीन ने भारत के साथ विश्वासघात किया है तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “बिना किसी संदेह के उन्होंने हमारा भरोसा तोड़ा है।'

किसान आंदोलन पर बोले रक्षामंत्री

बताते चलें कि इस इंटरव्यू में रक्षामंत्री से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में पूछा गया तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “सरकार हमेशा ही बिंदुवार चर्चा पर जोर दे रही है।”

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News