दिल्लीः नरेला में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर
मंगलवार तड़के दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित एक शू फैक्ट्री में आग लग गई। हालांकि अभी तक इस आग में किसी जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही 12 फायर फाइटर्स आग को बुझाने के काम में लग गए हैं।
नई दिल्ली: मंगलवार तड़के दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित एक शू फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते वहां धुंआ का काफी अम्बार लग गया। फैक्ट्री में लगी आग को देखकर लोग शोर मचाने लगे। उनमें से किसी ने फायर ब्रिगेड को आग लगने के बारें में सूचना दी। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही वहां पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। 12 फायर फाइटर्स आग को बुझाने के काम में लग गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर आग बुझाने का काम जारी है।
खबर अपडेट हो रही है...
ये भी पढ़ें...दिल्ली: फायर सेफ्टी का उल्लंघन करने के चलते 57 होटलों पर लगा ताला