Delhi Election 2025: स्कूल-ऑफिस बंद! कल 1.56 करोड़ मतदाता तय करेंगे दिल्ली का मुखिया, पुलिस की पैनी नजर

Delhi Election 2025: दिल्ली में कल 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी तय कर दी गई है।;

Report :  Snigdha Singh
Update:2025-02-04 17:51 IST

Delhi Assembly Election 2025 (Photo: Social Media)

Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानि बुधवार को मतदान होंगे। एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी तो वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने चुनाव मतदान को लेकर हुई तैयारियों के साथ पिछले 24 घंटों में हुईं कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया। दिल्ली में वोटिंग के दौरान 150 अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां और 30 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। 

मंगलवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने से पहले से ही चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई थीं। कल चुनाव होने हैं। आज सभी इलेक्शन पार्टियां अपने-अपने मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं। हमने 14 घोषित अपराधियों को पकड़ा है। हमने MCC के उल्लंघन के संबंध में 25 FIR दर्ज की हैं। पिछले 24 घंटों में, हमने BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत 340 लोगों को गिरफ्तार किया है, आबकारी अधिनियम में, हमने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए 278 लोगों को गिरफ्तार किया और इस दौरान हमने 12,58,000 रुपये नकद जब्त किए, हमने पिछले 24 घंटों में 7 अवैध हथियार बरामद किए। इससे जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले 24 घंटों में, हमने 1835 लीटर शराब जब्त की, 27 FIR दर्ज की और इस संबंध में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

अब तक क्या क्या हुआ

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने 1,08,258 लीटर शराब जब्त की गयी। वहीं 1,353 लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही चेकिंग के दौरान 77.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की 196.602 किलोग्राम दवाएं और 1200 से अधिक इंजेक्शन भी जब्त किए गए। चेकिंग के दौरान 11.23 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।

दिल्ली में कल 70 सीटों पर चुनाव

राजधानी दिल्ली में कुल 11 जिले हैं। यहां विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। इसमें 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए भी आरक्षित हैं। 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी। मतदान के लिए 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनेंगे। 

स्कूल ऑफिस रहेंगे बंद

चुनाव के चलते कल दिल्ली के स्कूल और दफ्तरों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इसके साथ ही कल दिल्ली के सभी बाजार भी बंद रहेगे। वहीं लोगों को मतदान में किसी तरह समस्या न हो इसके लिए जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।  

Tags:    

Similar News