Delhi Assembly Election: दिल्ली सरकार का महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा, हर महिला को मिलेगा 1000 रुपये
Delhi Assembly Election: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है।
Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे दिल्ली की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा, "आज मैं दिल्ली की बहनों और मांओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। यह दोनों घोषणाएं सिर्फ उनकी भलाई के लिए हैं। अब दिल्ली की हर महिला के बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे। यह योजना अब लागू हो गई है।"
उन्होंने बताया कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा, और जैसे ही रजिस्ट्रेशन होगा, उनके अकाउंट में हर महीने 1000 रुपये आना शुरू हो जाएंगे। केजरीवाल ने महिलाओं की भूमिका को अहम बताते हुए कहा, "महिलाएं ही अपने परिवार का ख्याल रखती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं और उन्हें बड़े बनाती हैं। अगर हम इस काम में थोड़ी बहुत मदद भी कर सकें, तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानेंगे। हिंदू धर्म में कहा गया है, 'जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता रहते हैं।' मुझे पूरा विश्वास है कि इस योजना से दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं बढ़ेगा, बल्कि सरकार को और ज्यादा बरकत मिलेगी।"
चुनाव बाद मिलेंगे 2100 रुपये
केजरीवाल ने आगे ने कहा, "मैं जादूगर हूं, और करके दिखा दूंगा!" केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार की योजना पूरी तरह से लागू हो चुकी है, लेकिन अब 2100 रुपये की योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। चुनाव जल्दी हैं, और अगले 2-3 दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपकी गली में जाएंगे। वे आपके घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, तो अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड संभाल कर रखना। चुनाव के बाद, आपके खाते में 2100 रुपये आना शुरू हो जाएंगे। जैसा हमने 1000 रुपये लागू किए, वैसे ही 2100 भी जल्द ही दे देंगे।