'पापा ने किया मेरा शोषण, बहुत मारते थे, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी'...DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की आपबीती
Swati Maliwal Sexually assaulted: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'जब वो बहुत छोटी थीं तब उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था।;
Swati Maliwal Sexually Assaulted : दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शनिवार (11 मार्च) को अपनी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। स्वाति ने अपने बचपन की घटनाओं को याद करते हुए बताया कि, जब वह बहुत छोटी थी तब पिता ने उनका यौन शोषण किया था। स्वाति मालीवाल कैमरे के सामने बेझिझक और बेबाकी से अपनी बातें रखी। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे स्वाति के पिता उनके साथ मारपीट किया करते थे। डर के मारे वो बिस्तर के नीचे छिप जाती थीं।
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया, 'तब मैं पूरी रात यही प्लानिंग करती थी, कि जो भी आदमी महिलाओं और बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करता है उन्हें सबक सिखाऊंगी। वो आगे बताती हैं, मेरे पिता मुझे बेरहमी से पीटते थे। मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि जब कोई इंसान लगातार अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ सकता है। स्वाति कहती हैं तभी उस इंसान के अंदर हिम्मत जगती है। जिसके बाद वो पूरे सिस्टम को हिला पाता है। मेरे साथ भी शायद ऐसा ही हुआ।'
'उनके घर में आते ही मैं डर जाती थी'
स्वाति ने बताया, 'पिता के डर से वो बिस्तर के नीचे छिप जाती थीं। वो बताती हैं, मेरे पिता ही मेरा यौन शोषण करते थे। जब मैं छोटी थी, वो मुझे बहुत पीटते थे। उनके घर में प्रवेश करते ही मैं डर जाती थी। मुझे बहुत डर लगने लगता था। कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।'
स्वाति- शराबी पिता करते थे घरेलू हिंसा
स्वाति मालीवाल ने कहा, उनके पिता उन्हें बालों से पकड़कर घसीटते थे। वो स्वाति का सिर सीधे दीवार पर पटक देते थे। चोट की वजह से उनके सिर से खून बहने लगता था। मालीवाल ने अपनी बहन, मां और खुद के साथ होने वाली पिटाई और डर के माहौल में जिंदगी बिताने के बारे में विस्तार से बताया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा , कि उनके पिता कब उनकी पिटाई कर दें, ये पता ही चलता था। उन्होंने ये भी कहा कि उनका बचपन शराबी पिता के घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की पीड़ा को झेलते हुए बीता था।'
जापानी महिला से बदसलूकी पर ये बोलीं
स्वाति मालीवाल ने होली के मौके पर दिल्ली में एक जापानी महिला से हुई बदसलूकी पर भी जवाब दिया। दरअसल, जापानी महिला से ख़राब व्यवहार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की। उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी कर रहे हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।'