Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग के बीच AAP-BJP में घमासान, कहीं बुर्के पर बवाल तो कहीं पैसा बांटने का सवाल

Delhi Election 2025: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पैसा बांटने का आरोप लगाया है। कई इलाकों में शांतिपूर्ण अंदाज में मतदान की खबर है तो कुछ इलाकों में भाजपा और आप के बीच टकराव की स्थिति दिखी है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-05 14:27 IST

पीएम नरेन्द्र मोदी- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Photo- Social Media)

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा सीट की 70 सीटों पर मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर चलता रहा। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर चुनावी जीत हासिल करने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली में आप के दफ्तर और विभिन्न बूथों पर जाने से रोका जा रहा है।

सीलमपुर इलाके में बुर्के में फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ। भाजपा ने आप पर इस इलाके में फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। दूसरी जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पैसा बांटने का आरोप लगाया है। कई इलाकों में शांतिपूर्ण अंदाज में मतदान की खबर है तो कुछ इलाकों में भाजपा और आप के बीच टकराव की स्थिति दिखी है।

(Photo- Social Media)

सिसोदिया की पुलिस कर्मियों से बहस

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार आप ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनावी अखाड़े में उतारा है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट छोड़कर यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। सिसोदिया ने अपने क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटकर वोट हासिल करने का आरोप लगाया है। जंगपुरा में एक बिल्डिंग में हो रहे मतदान के दौरान सिसोदिया की पुलिस कर्मियों के साथ तीखी बहस हुई। उनका कहना था कि भाजपा कार्यकर्ता मनमानी पर उतारू है मगर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सिसोदिया को इस इलाके में भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है।

बुर्के में फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल

उधर सीलमपुर इलाके में भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं के मतदान पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुर्के में फर्जी वोटिंग की गई है। भाजपा का आरोप है कि आप फर्जी वोटों के सहारे जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। सीलमपुर में भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ ने मुस्लिम महिलाओं पर बुर्के पहन कर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। हालांकि चुनाव आयोग ने गौड़ के इन आरोपों को निराधार बताया है।

(Photo- Social Media)

दिल्ली पुलिस पर भाजपा की मदद का आरोप

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने मौजूदा विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताते हुए कहा कि इस लड़ाई में भगवान हमारे साथ हैं। इस धर्म युद्ध में काम और सच्चाई को निश्चित रूप से जीत हासिल होगी। उन्होंने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी करने का बड़ा आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूरी मदद की है।

आप नेता के आरोप को बताया निराधार

इस बीच ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को मतदान से रोका जा रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र के एक मतदान केंद्र को लेकर यह आरोप लगाया। उन्होंने मालवीय नगर के एसीपी पर सुबह से ही मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

(Photo- Social Media)

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को यह बताना चाहिए कि आखिरकार बैरिकेडिंग क्यों की गई है और किस पुलिस अधिकारी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मालवीय नगर आप का गढ़ है मगर यहां मतदाताओं को नाहक परेशान किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ही कदम उठाए गए हैं।

पिछले चुनाव से ज्यादा तेजी से हो रहा मतदान

वैसे दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह दिख रहा है। पहले दो घंटे के मतदान में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी के टिकट पर दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उन्हें भाजपा के साथ ही आप और कांग्रेस के प्रत्याशियों से कड़ी चुनौती मिल रही है।

मतदान के बारे में मिले आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती 4 घंटे में लोकसभा चुनाव के मुकाबले 1.74 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव को देखा जाए तो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदाताओं में ज्यादा उत्साह दिख रहा है और सुबह 11 बजे तक 2.59 फ़ीसदी अधिक मतदान हुआ है।

Tags:    

Similar News