Amit Shah Ki Gunda Gardi: हैशटैग से बीजेपी की गुंडागर्दी राकेंगे केजरीवाल, पूर्व सीएम ने की शिकायत की अपील
Amit Shah Ki Gunda Gardi: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिकायत के वे हैशटैग लॉन्च कर रहे हैं।;
Amit Shah Ki Gunda Gardi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के चंद दिन रहे गऐ हैं, लेकिन भाजपा और आप का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, भाजपा की सीटें कम होती जा रही हैं और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। इसलिए, पूरी भाजपा घबराई हुई है। लोगों पर उनके गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया गया है।दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होना होगा। दिल्ली इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। हम आज एक हैशटैग लॉन्च कर रहे हैं। इस हैशटैग का इस्तेमाल करके, अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार, हमला या कुछ होता है, तो ट्विटर पर ट्वीट करें।
आप ने शेयर किया वीडियो
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें प्रचार करने से रोक रहे भाजपा के गुंडे, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात। नई दिल्ली विधानसभा में संसद भवन के नजदीक आज बीजेपी के गुंडों ने AAP की महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ दिल्ली पुलिस के सामने गुंडागर्दी की।
दिल्ली पुलिस पर भी आरोप
AAP ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि कार्यकर्ताओं के पास प्रचार की इजाजत थी लेकिन बीजेपी के गुंडों ने अपनी गुंडई जारी रखी। सबसे शर्मनाक बात यह थी कि उस समय वहां दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह बीजेपी के गुंडों को संरक्षण देती रही और केवल तमाशा देखती रही।